विभाग करें संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन :जिलाधिकारी
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई व दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों से उनके द्वारा की गयी तैयारियों को लेकर समीक्षा किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार और अन्य संचारी रोग, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, डायरिया प्रभावी नियंत्रण और इनका त्वरित इलाज सर्वोच्य प्राथमिकताओं के साथ करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन के लिए अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाएं और सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि एंटी लारवा छिडक़ाव और साफ-सफाई, फॉगिंग, झाडिय़ों की कटाई कराया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव, जिला बेसिक अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त केंद्र अधिक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एसएमओ, डब्लूएचओ, डीएमसी, यूनिसेफ, जिला उद्यान अधिकारी सुनील तिवारी, समस्त खंड विकास अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी और सीएमओ करेंगे उद्घाटन
नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अधीक्षक डॉक्टर उदय चंद ने बतया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अंतर्गत सभी स्टाफ और एएनम, आशा और संगिनियों की उपस्थित अनिवार्य है। जिससे जहांगीरगंज ब्लॉक के सारे ग्राम पंचायत को संचारी रोग मुक्त बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय कवि जमुना प्रसाद प्रशासन की ज्यादती से परेशान, जानिए क्या है पूरा मामला
