Amroha News : नए कानून के तहत अमरोहा में दर्ज हुई UP की पहली FIR, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा, अमृत विचार। जिला अमरोहा के रहरा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत सोमवार सुबह 9 बजकर 51 म‍िनट पर प्रदेश की पहली एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर गांव ढकिया खादर निवासी संजय सिंह ने पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज कराई है। 

संजय का कहना है कि सोमवार सुबह साढ़े छह बजे उनके पिता जयपाल उर्फ मंगला धान की पौध लगाने गए थे। उनके पड़ी किसान राजवीर ने अपने खेत के चारों ओर बिजली के तार लगा रखे हैं। इन तारों में करंट प्रवाहित रहता है। खेत में काम करते समय करंट लगने से जगपाल की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। 

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक जगपाल उर्फ मंगला के बेटे संजय सिंह की तहरीर पर राजवीर उर्फ रज्जु और भूप सिंह उर्फ भोलू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-106 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी सोमवार सुबह 9:51 बजे दर्ज हुई है। नए कानून के तहत प्रदेश की पहली यह एफआईआर है।

ये भी पढे़ं : Bareilly News: भारतीय न्याय संहिता तहत बरेली में FIR दर्ज, अस्पताल में बच्चा गायब होने का है मामला

संबंधित समाचार