1993 के दंगों का आरोपी 31 साल बाद गिरफ्तार...जमानत मिलते ही हो गया था फरार, अब 65 साल उम्र 

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

मुंबई। मुंबई में 1993 में हुए दंगों में कथित रूप से शामिल 65 वर्षीय एक व्यक्ति को 31 साल तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि सैयद नादिर शाह अब्बास खान को रफी अहमद किदवई मार्ग थाने की टीम ने सोमवार को शिवडी इलाके से पकड़ा। शहर में दंगों के दौरान हत्या की कोशिश और अवैध रूप से एकत्र होने के मामले में खान आरोपी है। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बाद शहर में दंगे भड़क गए थे।

अधिकारी ने बताया कि खान को पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वह जमानत हासिल करने के बाद कभी भी अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक, अदालत ने खान को वांछित आरोपी घोषित कर दिया था और उसके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया था। पुलिस मध्य मुंबई के शिवडी स्थित उसके घर कई बार गई, लेकिन वह नहीं मिला।

आखिरकार पुलिस को उसके एक रिश्तेदार के मोबाइल फोन की जांच के दौरान उसके ठिकाने का सुराग मिला। 29 जून को रफी अहमद किदवई मार्ग थाने को सूचना मिली कि खान अपने घर जा रहा है, जिसके बाद जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।

संबंधित समाचार