अमेठी: पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर किया सुसाइड 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। देर रात पीडब्ल्यूडी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ठेकेदार ने अवैध पिस्टल से गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ठेकेदार की आत्महत्या का कारण वित्तीय परेशानी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।  

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे दसवंत खानपुर चपरा गांव का है। गांव के रहने वाले पीडब्ल्यूडी और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के ठेकेदार अमरजीत सिंह ने देर रात अवैध पिस्टल से अपने कमरे में खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजन अमरजीत को लेकर अस्प्ताल पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर मोहनगंज एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि देर रात ठेकेदार अमरजीत सिंह ने पिस्टल से गोली मार आत्महत्या कर की है।मृतक के बेटे आसुतोष सिंह ने तहरीर दी है जिसके आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर के मुताबिक मृतक वित्तीय लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे।

ये भी पढ़ें -हरदोई: पिता की तेरहवीं के दिन पुत्र की करेंट लगने से मौत

संबंधित समाचार