गुजरात: सूरत शहर में छह मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका

गुजरात: सूरत शहर में छह मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका

सूरत। गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन से चार लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि रात में मलबे से एक व्यक्ति का शव निकाला गया। यह घटना दोपहर में करीब दो बजकर 45 मिनट पर हुई।

गहलोत ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, क्योंकि स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे के नीचे अभी भी तीन से चार लोग फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था।

आयुक्त ने कहा, ‘‘करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इस इलाके के कारखानों में काम करने वाले लोग थे। जब बचाव कार्य शुरू हुआ, तो हमें फंसे हुए लोगों की चीखें सुनाई दीं। हमने मलबे से एक महिला को निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। बाद में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।’’

सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी भी पुलिस, अग्निशमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। 

ये भी पढ़ें- मुफ्त सैनिटरी पैड से जुड़ी याचिका पर आठ जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

ताजा समाचार

IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, पहले दिन के सभी टिकट बिके 
उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार