कठुआ आतंकी हमला: जम्मू में शहीद हुए वीर सैनिकों को दी श्रृद्धांजलि, अग्निवीर योजना समाप्त करने की मांग
प्रयागराज, अमृत विचार। मंगलवार को कांग्रेसियों ने इकट्ठा हुए हाथों में जलती मोमबत्तियां और पोस्टर लेकर कठुआ में शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान वीर जवान अमर रहे, वीर सैनिकों की कुर्बानी याद करेगा हिंदुस्तानी नारे भी लगाए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 370 समाप्त होने के बाद भाजपा ने प्रचार किया कि उग्रवाद का सफाया हो गया है, लेकिन अब घाटी से निकलकर उग्रवादी जम्मू की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह खतरनाक संकेत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों को शक्ति के साथ उन्हें कुचलना होगा नहीं तो यह कश्मीर के लिए खतरा बन जाएंगे। वक्ताओं ने तत्काल अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग की। वीरगति प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान संजय तिवारी, सुरेश चंद्र यादव, राकेश पटेल, मुकुंद तिवारी, फुजैल हाशमी, जितेश मिश्रा, किशोर वार्ष्णेय, एहतेशाम अहमद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: आतंकी हमले में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
