रुद्रपुर: पथराव, बवाल के बीच ध्वस्त हुई 46 झुग्गी-झोपड़ियां व मकान

रुद्रपुर: पथराव, बवाल के बीच ध्वस्त हुई 46 झुग्गी-झोपड़ियां व मकान

रुद्रपुर, अमृत विचार। गुरुवार को काशीपुर हाईवे स्थित दानपुर के पास पीडब्ल्यूडी की भूमि पर काबिज लोगों को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बवाल, पत्थरबाजी के बाद जहां जेसीबी चालक चोटिल हो गया। वहीं पुलिस ने बल का प्रयोग कर अराजकता फैलाने वाले युवकों को नियंत्रित किया। पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जहां विधायक अरोरा की तीखी नोकझोंक हुई और आखिरकार जद्दोजहद के बाद प्रशासन ने चिन्हित अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

बताते चलें कि पिछले कुछ सालों से काशीपुर हाईवे स्थित ग्राम दानपुर हाईवे किनारे पीडब्ल्यूडी की भूमि पर काबिज लोगों और पीडब्ल्यूडी में विवाद चल रहा था। जहां विभाग भूखंड को खाली कराने का प्रयास कर रहा था। वहीं कब्जा धारक न्यायालय की शरण लिए हुए थे। अदालत का फैसला आने के बाद गुरुवार को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ओम पाल सिंह, विनोद चंद्र सनवाल सहायक अभियंता, पीसी बहुगुणा, हरीश सिंह, तहसीलदार दिनेश कुटोला और एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सदर निहारिका तोमर की मौजूदगी में भारी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

इस बीच मामूली कहासुनी के बाद चिह्नित 46 झुग्गी-झोपड़ियों व कच्चे मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन अचानक टीम पर पत्थरबाजी होने के कारण माहौल खराब हो गया और जेसीबी चालक अशोक कुमार चोटिल हो गया। वहीं पुलिस ने मामूली लाठीचार्ज कर अराजकता फैलाने वाले युवकों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।

इसी दौरान कुछ महिलाओं ने धरपकड़ का विरोध किया तो महिलाओं से भी धक्का मुक्की शुरू होने लगी। जिसे देखकर विधायक शिव अरोरा का पारा चढ़ गया और उन्होंने एसएसपी से फोन पर वार्ता कर बर्बरता की पर नाराजगी जताई। कुल मिलाकर बवाल, धक्का मुक्की, पत्थरबाजी और बल का प्रयोग का पुलिस प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।