Kanpur News: मातृ एवं शिशु को स्वस्थ बनाने में परिवार नियोजन अहम, जिले में शुरू हुआ विश्व जनसंख्या पखवाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मातृ एवं शिशु को स्वस्थ बनाने में परिवार नियोजन अहम

कानपुर, अमृत विचार। मातृ एवं शिशु को स्वस्थ बनाए रखने और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की भूमिका अहम है। परिवार नियोजन साधनों को बढ़ाना जरूरी है। परिवार नियोजन के फायदे बताकर लाभार्थी को प्रेरित कर जागरूक करें। यह बात चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अपर निदेशक डॉ. संजू अग्रवाल ने कही। 

विश्व जनसंख्या दिवस पर रामादेवी स्थित कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर में गोष्ठी में अपर निदेशक डॉ. संजू अग्रवाल ने परिवार नियोजन कार्यकम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर निदेशक ने यूपीटीएसयू व पीएसआई की टीम द्वारा लगाए गए परिवार नियोजन के सामग्री स्टॉल को देखा। कहा कि सारथी वाहन परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करें। 

सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने कहा कि पखवाड़े की थीम मां और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल निर्धारित है। इसका स्लोगन विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान है। चिकित्सा इकाइयों पर 11 से 24 जुलाई तक पखवाड़ा में लाभार्थियों को परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी। 

सम्मानित हुए डॉक्टर व आशा कार्यकर्ता 

बीते वर्ष परिवार नियोजन में बेहतर कार्य पर डफरिन अस्पताल की सीएमएस डॉ.रुचि जैन, सीएचसी बिधनू की सर्जन डॉ. मनीषा शुक्ला, सीएचसी कल्याणपुर की सर्जन डॉ. अर्चना, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि सचान व सीएचसी शिवराजपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अनुज दिक्षित को सम्मानित किया गया। सीएचसी बिल्हौर की आशा नीलम देवी को सर्वाधिक पुरुष नसबंदी, सीएचसी कल्याणपुर की आशा निषाद को सर्वाधिक महिला नसबंदी, सीएचसी पतारा की आशा मिथलेश सविता को सर्वाधिक पीपीआईयूसीडी और सीएचसी भीतरगांव की आशा अर्चना द्विवेदी को सर्वाधिक अंतरा इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करने पर सम्मानित किया गया। 

ये अधिकारी रहे मौजूद 

अस्पताल के सीएमएस (कार्यवाहक) डॉ. नवीन चंद्र, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. पीयूष मिश्रा, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिफ्प्सा के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक राजन प्रसाद, डीपीएम, डीसीपीएम, मंडलीय एफपीएलएमआईएस एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक अर्जुन प्रजापति, सहयोगी संस्था यूपीटीएसयू व पीएसआई के प्रतिनिधि, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, आशा बहुएं, एएनएम आदि स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी की पिटाई कर गला दबाकर की हत्या: अवैध संबंधों का महिला करती थी विरोध, छह माह पहले कोर्ट-कचहरी भी हो चुकी

संबंधित समाचार