बहराइच: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, डीसीएम में सामने से टकराई मोटरसाइकिल
नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। नानपारा नगर में शनिवार सुबह एक बाइक सामने से आ रही और डीसीएम से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डीसीएम पर सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बकरी मंडी शिवाला बाग के पास शनिवार सुबह बाइक और डीसीएम में आमने सामने की टक्कर हो गई। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार कोतवाली नानपारा के कोरियन बनकटी गांव निवासी धनी राम (30) पुत्र मोती लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोबरे पुत्र हीरा लाल और डीसीएम चालक मुजफ्फरपुर जिला के शाहपुर निवासी वकील पुत्र सुलेमान घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
दो कारें टकराईं
जरवल रोड थाना क्षेत्र के रिठौरा मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार खड्ड में जा गिरी, हादसे में दोनों करों में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
ये भी पढ़ें -Hardoi accident :बरेली से गोरखपुर जा रही बारातियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, दो की मौत, 5 घायल
