हल्द्वानी: चैट के बाद पीड़िता और आरोपी डॉक्टर का वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विवेकानंद अस्पताल के मालिक डॉक्टर महेश शर्मा और पीड़िता युवती का वीडियो वायरल हुआ है। ये वही वीडियो है, जिसका जिक्र पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में किया है। वीडियो में डॉक्टर महेश शर्मा पीड़िता का फोन छीनते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही डॉक्टर के कुछ और चैट भी सामने आए हैं। 

मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बीती 12 जुलाई को डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में युवती का आरोप है कि एक रात डॉक्टर उसके घर में घुस आया। उसने वीडियो बनाना शुरू किया तो डॉक्टर ने उसका फोन छीन लिया। अब ये वीडियो सामने आ चुका है। 40 सेंकेड के वीडियो में डॉक्टर को साफ देखा जा सकता है। 

वहीं इस मामले से जुड़ा एक और चैट वायरल हो रहा है। चैट में ऊपर डॉक्टर की फोटो और उसका नाम लिखा है। चैट में पीड़िता को धमकाया जा रहा है। लिखा है 'मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं, तू अगर मेरे से दूर गई तो मैं भी तुझे जीने नहीं दूंगा और मुझे ये भी पता है कि तू मेरे लिए कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि न मार्केट में तेरा नाम है न तेरा बिजनेस है।

संबंधित समाचार