Unnao News: बदहाली के आंसू बहा रहा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, खिलाड़ी बोले- कमरों में बैठे कोच नहीं देते कोई जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

स्टेडियम में उगी है कटीली घास और लगे हैं मिट्टी के ढेर

उन्नाव, अमृत विचार। पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम सुविधाओं की कमी के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते स्टेडियम में चारों ओर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए ट्रैक तक की सुविधा नहीं है। शहर में एक मात्र स्टेडियम होने के कारण खिलाड़ियों को अव्यवस्थाओं के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।

शहर के लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम इन दिनों अव्यवस्थाओं के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर में एकमात्र यही स्टेडियम है। यहां सुबह-शाम कई खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। लेकिन यहां खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। 

सुबह वाकिंग व रनिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए ट्रैक तक नहीं है। मैदान में कंटीली घास उगी हुई है। बारिश के दौरान मैदान में पानी भर जाता है। बीते दिनों बारिश बंद होने पर मैदान में उगी घास, फैली गंदगी, मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। साथ ही यहां बनी क्रिकेट पिच भी बदहाल है। वालीबाल खिलाड़ियों को बिना मार्किंग वाली जगह पर नेट लगाकर अभ्यास करना पड़ता है। 

खिलाड़ियों को इन खेलों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भवन का निर्माण किया गया था। दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षुओं में अंश, सौरभ, यश, मोहित, आदित्य, राज व शिवा ने बताया स्टेडियम में साफ-सफाई न होने और गंदगी फैली होने के साथ क्रिकेट के लिए बनी पिच बदहाल है। 

दर्जनों प्रशिक्षु खिलाड़ी निराश होकर लौट जाते हैं। कोच समय से आते ही नहीं हैं। जो आते हैं वह ऑफिस में कूलर की हवा खाते हैं। इससे वे सभी बिना कोच के प्रशिक्षण के निराश होकर घर लौट जाते हैं। उनका कहना था कि ऐसे में वे आगे आने वाली प्रतियोगिताओ के लिए तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं। 

बोले जिम्मेदार…

स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैनात स्वीमिंग कोच विकास अवस्थी ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते समस्याएं आ रही हैं। साथ ही स्टेडियम में निर्माण कार्य होने के कारण अव्यवस्थाएं फैली है।

ये भी पढ़ें- Unnao Fire: शॉर्ट सर्किट से लगी क्लॉथ हाउस में आग...तीसरे तल में फंसी महिला, झुलसी, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार