Moradabad News : आज से रूट डायवर्ट, कांवड़ पथ पर बंद रहेंगे भारी वाहन...इन मार्गों पर ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
दिल्ली और कांठ रोड पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, बृजघाट व हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेने रवाना होंगे कांवड़ियों के जत्थे
मुरादाबाद, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार से सोमवार शाम तक मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर भारी वाहन और रोडवेज की बसें पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। सिर्फ छोटे वाहनों की आवाजाही होगी। शुक्रवार सुबह 10 बजे से रूट डायवर्जन लागू होगा। इस दौरान रोडवेज बसें भी बंद रहेंगी। जबकि दिल्ली से मुरादाबाद वाले लेन में केवल कांवड़िये और उनके वाहन ही आ जा सकेंगे। मार्गों में बदलाव का सिलसिला अस्थायी रूप से 19 अगस्त शाम तक चलेगा।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि 22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। इस अवधि में श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। श्रावण मास में परंपरागत कांवड़ यात्रा को लेकर यह कदम उठाया गया है। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे से 22 जुलाई की शाम चार बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। वहीं दूसरे सोमवार के लिए 26 से 29 जुलाई तक तथा तीसरे सोमवार के लिए 30 से पांच अगस्त तक रूट डायवर्ट रहेगा। इसी तरह से चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए 9 से 12 अगस्त तक तथा इसके बाद पांचवे और अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए 16 से 19 अगस्त तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। कांवड़ पथ पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
बिजनौर-हरिद्वार जाने वाले वाहनों का मार्ग
मुरादाबाद से बिजनौर और हरिद्वार जाने वाली रोडवेज की बसें अस्थायी बस स्टैंड से चलेंगी। इसके लिए प्रेम वंडरलैंड फ्लाईओवर के नीचे अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है। यहीं से ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट धामपुर होते हुए वाहन बिजनौर, हरिद्वार की और जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे
इन मार्गों पर ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
- शहर से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बसें अस्थायी बस स्टैण्ड (प्रेम वण्डर लैण्ड फ्लाईओवर के नीचे) थाना कटघर से जांएगी।
- शहर से बिजनौर जाने वाले हल्के वाहन टीएमयू बाईपास से होकर गुजरेंगे।
- शहर से बिजनौर / हरिद्वार/ मुजफ्फरनगर को जाने व आने वाले भारी वाहन मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, धामपुर, बिजनौर से जाएंगे।
- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसें / बसें / ट्रक आदि) वाया मिलक होते हुए दिल्ली जाएंगे।
- रामपुर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन वाया-शाहबाद, बिलारी होकर अस्थायी बस स्टैण्ड आजाद नगर कटघर पर रुकेंगे।
- शहर से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अस्थायी बस स्टैण्ड आजाद नगर कटघर से बिलारी, शिकारपुर, बुलन्दशहर से होकर दिल्ली-मेरठ के लिए रवाना होंगी।
- अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन कैलसा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर जाएंगे।
- बिजनौर रोड से बरेली/ रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कॉलेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर तिराहा होते हुए रामपुर / बरेली जाएंगे। कांवड़ियों की संख्या एवं मार्ग की व्यस्तता के दृष्टिगत बिजनौर की तरफ से आने वाला हल्का वाहन अगवानपुर बाईपास से टीएमयू की तरफ से हाईवे से होकर रामपुर-बरेली की तरफ पास कराया जा सकता है।
- छजलैट से कांठ-स्योहारा मार्ग पर भारी एवं हल्के वाहनों का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। श्रावण मास में परंपरागत कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार सुबह से मार्गों में बदलाव किया गया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर यातायात सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। अस्थायी रूप से यह सिलसिला 19 अगस्त की शाम तक चलेगा। आवश्यकता पर मार्गों में बदलाव किया जा सकता है। -सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी याताया
ये भी पढे़ं :अनिल हत्याकांड: पीतल कारोबारी की पत्नी के तांत्रिक प्रेमी को भी पुलिस ने दबोचा, सोते समय चाकू से गोदकर की थी हत्या
