Kanpur: बिजली का बिल है बकाया तो हो जाएं सावधान! इतने रुपये से अधिक बकाया होने पर केस्को काटेगा कनेक्शन...कार्रवाई आज से शुरू
कानपुर, अमृत विचार। केस्को में बड़ी संख्या में स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 15 हजार रुपये या इससे अधिक बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया तो शुक्रवार से कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
केस्को के शहर में 7 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें 1 लाख 50 हजार उपभोक्ता स्मार्ट मीटर धारक हैं। इनमें 5400 स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ता ऐस हैं, जिन पर 15 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। करीब 3000 हजार उपभोक्ताओं पर 10 हजार से 15 हजार रुपये बिजली बिल बाकी है।
केस्को द्वारा लगातार मैसेज भेजने और चेतावनी देने के बाद भी यह उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। अब ऐसे बकाएदारों के खिलाफ केस्को ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने की तैयारी की है। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक केस्को नेस्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं का ऑटो डिसक्नेक्शन शुरू करने का फैसला लिया है, जिन उपभोक्ताओं पर 15 हजार से अधिक रुपये बकाया है, उन बकाएदारों का बिजली कनेक्शन शुक्रवार से काटना शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसे में बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील है कि तत्काल बिजली खाते को रिचार्ज कराकर विद्युत विच्छेदन से बच सकते हैं। उपभोक्ता अपने समीप के केस्को कैश काउंटर में भी बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बैठे केस्को की आधिकारिक वेबसाइट www.kesco.co.in यूपीपीसीएल वेबसाइट uppclonline.co पर गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम अथवा भीम एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।