जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार...एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 8 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा हादसा हो गया। जहां जिले के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक वाहन के खाई में गिर गई। जिसमें पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार चालक के नियंत्रण खो जाने से ये हादसा हुआ। गाड़ी में सवार सभी लोग किश्तवाड़ से आ रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक पुलिसकर्मी, दो महिलाएं और छह से 16 वर्ष की आयु के पांच बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहे थे तभी उनका वाहन के डक्सुम में सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि परिवार के आठ सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। 

जांच में जुटी पुलिस 
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हादसा किन कारणों से हुआ है? इसका पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 

ये भी पढ़ें- आर्मस्ट्रांग हत्याकांड में दो और लोग गिरफ्तार , 5 जुलाई को घर के सामने हुई थी हत्या 

संबंधित समाचार