हल्द्वानी: अंतिम संस्कार में गया व्यक्ति नहाने के दौरान पैर फिसलने से गौला नदी में बहा, मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक व्यक्ति अपने पड़ोसी के अंतिम संस्कार में गया था। तभी वह नहाने के लिए गौला नदी में गया तो पैर फिसलने से बह गया। करीब सात किलोमीटर दूर राजपुरा में शव बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार क्षेत्रपाल (37 वर्ष) पुत्र मुन्नालाल प्रेमपुर लोश्ज्ञानी छड़ायल का रहने वाला था, वह यहां परचून की दुकान चलाता था। उसके पड़ोस में किसी व्यक्ति की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह अपने भाई के साथ रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट गया था।
उसका भाई अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट गया, लेकिन क्षेत्रपाल रिवाज को देखते हुए गौला नदी में नहाने लग गया। नहाने के दौरान उसका पैर फिसला और वह नियंत्रण खो बैठा। तेज बहाव के कारण क्षेत्रपाल गौला नदी में डूब गया। उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस ने भी क्षेत्रपाल को ढूंढना शुरू किया। क्षेत्रपाल का शव सात किलोमीटर दूर राजपुरा के पास गौला नदी में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटी हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।