टनकपुर: प्रो.चौहान को काशीपुर महाविद्यालय में किया अटैच, छात्रों का आंदोलन समाप्त
टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर एमएस चौहान को टनकपुर महाविद्यालय से हटाकर काशीपुर महाविद्यालय में अटैच करने समेत पांच मांगें मान लेने के बाद एक पखवाड़े से चल रहा छात्र-छात्राओं का आंदोलन समाप्त हो गया है।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर शेष बची एक मांग का भी निस्तारण करने का भरोसा दिलाया है। इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कॉलेज परिसर में आतिशबाजी की।
मालूम हो कि महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक में सीटें बढ़ाने, भूगोल के प्रोफेसर डॉ. एमएस चौहान का स्थानांतरण करने, आरोपी प्रोफेसर की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने, परीक्षाफल में हुई त्रुटियों को सुधारने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर छात्र-छात्राओं द्वारा 12 जुलाई से कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
वहीं परिषद से जुड़े तीन छात्र समीर सिंह, मनीष सिंह बिष्ट और सौरभ पांडेय 23 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। शनिवार को सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में स्नातक और परास्नातक में सीटें बढ़ाने को लेकर वार्ता की। सीएम ने इस संबंध में संबंधित विभाग से वार्ता कर जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।
जबकि प्रोफेसर एमएस चौहान को टनकपुर से हटाकर काशीपुर महाविद्यालय अटैच कर दिया गया। साथ ही अन्य मांगें भी मान ली गई हैं। बाद में सीएम कैंप कार्यालय प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, बृजेश जोशी, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कुमाऊं संयोजक नरेश सकारी ने महाविद्यालय पहुंचकर आमरण अनशन में बैठे समीर सिंह, मनीष बिष्ट और सौरभ पांडेय को मिठाई खिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त कराय। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, नितिन मंगला, मयंक पंत,सुमित बोहरा, रोहन गड़कोटी, रुचि, मानसी, भावना, दीपांशु बिष्ट समेत कई छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।