बागेश्वर: गबन के आरोप में डाकपाल गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट में शाखा डाकघर काफली रीमा में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत आदित्य सिन्हा को पुलिस ने सरकारी धन व सुकन्या समृद्धि योजना के 71,723 रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

इस मामले में चौकी रीमा, थाना कपकोट को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी आदित्य सिन्हा पुत्र श्याम कुमार स्थायी निवासी ग्राम पोस्ट नानंद थाना सिलाव जिला नालंदा बिहार, हाल निवासी ग्राम पोस्ट काफली रीमा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को आईपीसी की धारा 409 के तहत काफली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी रीमा उमेश रजवार, आरक्षी नवीन चन्द व प्रकाश सिंह शामिल थे।  

संबंधित समाचार