टनकपुर: जहरखुरानों के हत्थे चढ़ा नेपाली युवक, नगदी व सामान लूटा
टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम की बस में सफर कर टनकपुर पहुंचा नेपाली युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानों ने नेपाली युवक से पांच हजार की नगदी व सामान लूट लिया।
एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शनिवार को एक नेपाली युवक टनकपुर रोडवेज स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवक को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने युवक का उपचार किया। युवक ने अपना नाम भुवन पुत्र वाहिन्द होना बताया।
बताया कि वह नेपाल के बझांग जिले का रहने वाला है। वह नैनीताल में मजदूरी का काम करता है। वह अपने घर के लिए परिवहन निगम की बस में निकला था। बस में किसी अज्ञात युवक ने उसे बिस्कुट खाने के लिए दिया। जिसके बाद से उसे कुछ भी होश नहीं रहा।
युवक ने बताया कि उसके पास पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन और बच्चों के बैग थे। जहरखुरानों ने नगदी सहित सारा सामान लूट लिया। एसएसआई कोरंगा ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद उसके स्वजनों से संपर्क किया गया। रविवार की शाम स्वजन उसे अपने साथ नेपाल ले गए।