अयोध्याः जनसहयोग से भरतकुंड सरोवर की सफाई में जुटे सभासद, चलाया जा रहा सफाई अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार: प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर स्थित नंदीग्राम भरतकुंड की सफाई सभासद रामकृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में शुरू हुई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से सोमवार की सुबह शुरू हुआ यह अभियान सरोवर के साफ होने तक चलाया जाएगा। 

रविवार की देर शाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नंदीग्राम भरत कुंड का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सरोवर में गंदगी देखकर उसकी सफाई के लिए वार्ड नंबर 7 भरतकुण्ड के सभासद रामकृष्ण पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी। सभासद रामकृष्ण पांडे के नेतृत्व में विनोद कुमार पांडे, आचार्य राधेश्याम शुक्ला, जयंत तिवारी प्रधानाचार्य, बुद्ध लाल निषाद, आशीष कोटेदार, राज किशोर पांडे, अमर सिंह, सुधीर कुमार आदि के साथ अन्य लोगों ने भरतकुण्ड सरोवर की सफाई सोमवार से शुरू की है। सभासद रामकृष्ण पांडे ने बताया कि सफाई अभियान तब तक चलेगा जब तक भरतकुण्ड सरोवर पूरी तरह साफ नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अधिकारियों के निर्देश के बाद सफाई अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि भरतकुंड के विकास और स्वच्छता के लिए नगर पंचायत कृत संकल्प है।

यह भी पढ़ेः दुबई की तर्ज पर चमकेगा लखनऊ, 250 किलोमीटर की परिधि में सिमट आएगी दुनिया

संबंधित समाचार