नैनीताल: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को भाया लोकगायक रमेश बाबू का गीत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता है। वह इन दिनों अपने नए कुमाउनी गीत जयमाला से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस गीत को दो दिन में करीब 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। इससे पहले गोपुली गीत ने रमेश बाबू गोस्वामी को बड़ी पहचान दिलाई थी। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को भी गोस्वामी का जयमाला गीत काफी पसंद आया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर गीत की प्रशंसा की है। 

जारी वीडियो में विद्या बालन ने कहा कि बॉलीवुड की तर्ज पर लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी गीत चुनकर लाते हैं। इस बार फिर वह जयमाला लेकर आये हैं।  उन्होंने इस गीत के लिए गोस्वामी को शुभकामनाएं दी हैं। इस गीत को गिरीश जीना ने लिखा है जबकि म्यूजिक यमनजीत मंगौली ने दिया है। गीत में भावना कांडपाल और अजय सोलंकी ने अभिनय किया है।

पिता गोपाल बाबू की विरासत को बढ़ाया आगे
लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने अपने पिता को याद करते हुए बताया कि उनके पिता सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी एक गायक के साथ-साथ लेखक, उद्घोषक निबंधकार, रचनाकार, साहित्यकार रहे। उन्होंने अपनी गायकी से समूचे उत्तराखंड के साथ ही विश्व में अपनी पहचान बनाई और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

उन्होंने ऐसे दौर में अपनी गायकी से उत्तराखंड के संगीत को पहचान दिलाई जब संचार का कोई साधन नहीं था। आज लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी अपने पिता की विरासत को संभालते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वह सैकड़ों गीतों में अपनी आवाज दे चुके हैं।

संबंधित समाचार