Kanpur News: सीएसजेएमयू में पूरक परीक्षा होगी अगले माह, मिलेगी ओएमआर शीट
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत सत्र 2023-24 के छात्रों की पूरक परीक्षाएं अगस्त माह में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा समिति की बैठक में इस निर्णय के साथ यह भी तय किया गया कि छात्र अपनी ओएमआर शीट ईमेल पर मंगवा सकेंगे।
कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय हुआ कि विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत सत्र 2023-24 के छात्रों की स्नातक पंचम व षष्टम सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की पूरक परीक्षा अगस्त महीने में कराई जाएगी।
बैठक में सत्र 2023-24 के स्नातक तथा परास्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत छात्र अपनी ओएमआर शीट अपनी मेल आईडी पर मंगवा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें- Hamirpur: पुरानी कब्र से एक साथ निकले इतने अजगर...मची अफरा-तफरी, देखने वालों का लगा मजमा, वन विभाग ने किया ये
