गोंडा पंचायत उपचुनाव: मतदाताओं को शराब बांट रहा था पंचायत सहायक, ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। जिले के वजीरगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बल्लीपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को शराब बांटने का मामला सामने आया है। शराब बांटने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में दिख रहा युवक गांव का पंचायत सहायक बताया जा रहा है जो थैली में शराब की शीशी रखकर रात में स्कूटी से घूम रहा है और मतदाताओं को शराब बांट रहा है‌। गांव के प्रधान पद की प्रत्याशी के बेटे ने पंचायत सहायक पर शराब बांटने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करने की बात कही है‌।  

वजीरगंज ब्लाक के बल्लीपुर गांव में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। 6 अगस्त को यहां वोट जाले जायेंगे। इसके पहले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। इसी बीच गांव में मतदाताओं को शराब बांटने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है‌। वायरल विडियो गांव के पंचायत सहायक सूरज का बताया जा रहा है।

सूरज शराब की थैली लेकर रात के अंधेरे में स्कूटी से घूम रहा है और लोगों को शराब बांट रहा है। गांव के प्रधान पद की प्रत्याशी शीला देवी के बेटे राहुल ने सूरज का शराब बांटते हुए विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। राहुल का कहना है कि 6 अगस्त को ग्राम प्रधान पद पर उपचुनाव होना है और ऐसे में चुनाव होने से पहले ही शराब बांटी जा रही है। पंचायत सहायक सूरज पांडे द्वारा शराब बांटकर मतदाताओं को लुभाने का काम किया जा रहा है, जबकि पंचायत सहायक सूरज पांडे किसी भी प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर सकते हैं।

सूरज पांडेय सरकारी कर्मचारी हैं और वह कर्मचारी आचरण नियमावली का खुलेआम उल्लंघन करते हुए शराब बांट रहे हैं। इस मामले पर वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह का कहना है मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन पंचायत उपचुनाव के दौरान कोई नहीं दे सकता है। वायरल विडियो की जांच करायी जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें -झारखंड के 12वें राज्यपाल के रूप में संतोष गंगवार ने ली शपथ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रहे मौजूद

संबंधित समाचार