Paris Olympics: लोकसभा अध्यक्ष ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पदक जीतने पर दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। लोकसभा ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बुधवार को बधाई दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की ओर से भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने के लिए बधाई दी। 

उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली मनु भाकर और सरबजोत सिंह को सदन की ओर से बधाई।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे निशानेबाजों की इस उपलब्धि ने सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित किया है।’’ बिरला ने कहा, ‘‘एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी मनु भाकर का विशेष अभिनंदन। आपकी यह सफलता देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है।’’ 

यह भी पढ़ें:-Paris Olympics 2024: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, एस्टोनिया की कुबा को 34 मिनट में रौंदा

 

संबंधित समाचार