भाजपा में शामिल हो सकती हैं राज्यसभा से इस्तीफा देने वाली बीजद नेता ममता मोहंता 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाली बीजू जनता दल (बीजद) की नेता ममता मोहंता के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान बताया कि ममता ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। ममता मोहंता अप्रैल 2020 को राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई थीं और वह महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी समिति एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की सदस्य थीं।

ममता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संबंधी संसदीय समिति की भी सदस्य थीं। ओडिशा विधानसभा में भाजपा के पास बहुमत है और उनके इस्तीफे के बाद होने वाले उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का निर्वाचित होना लगभग तय है। 

ये भी पढ़ें- 'वायनाड की जनता के साथ सरकार चट्टान की तरह खड़ी, आपदा प्रबंधन पर इसी सत्र में आएगा विधेयक', संसद में बोले अमित शाह 

संबंधित समाचार