ओवरस्पीडिंग : ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत
अमृत विचार, लखनऊ/ काकोरी। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार वाहनों की जद में आने से ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कृष्णानगर पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के बल्दी खेड़ा निवासी ई-रिक्शा चालक अखिलेश कुमार (26) मंगलवार दोपहर ई रिक्शा लेकर चारबाग की ओर जा रहा था। मवईया के पास एक अज्ञात वाहन उसे ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में अखिलेश गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान अखिलेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी राखी के अलावा एक बेटा है।
वहीं, दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि मूलरुप से हरदोई जनपद के अतरौली थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी मोनू (18) गोमती नगर में एक मकान में घरेलू काम करता था। भाई नरेंद्र ने बताया बुधवार सुबह भाई गोमती नगर से घर जाने के लिये निकला था। दुबग्गा- जेहटा रोड पर बस से उतरकर पैदल चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसके अलावा, मलिहाबाद कोतवाली के भदवाना गांव निवासी रामदास (45) बुधवार शाम करीब 4:30 बजे बाइक से मलिहाबाद की तरफ जा रहा थे। कसमंडी रोड पर हलुवापुर के पास एक अज्ञात वाहन चालक उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार कर घटनास्थल से भाग निकला। इस दुर्घटना में रामदास गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचा, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हो सकी है। इसके बाद परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- शिक्षक प्रताड़ना : नोटबुक में वाटर की जगह लिखा वाट तो गुस्साई शिक्षका ने छात्र के कान से निकाला खून
