हल्द्वानी: रकसिया व कलसिया नाले में वैज्ञानिक ढंग से चिन्हित होगा अतिक्रमण, कमेटी बनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रकसिया व कलसिया नालों से होने वाली आपदा से बचाव को प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने इन नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अतिक्रमण ध्वस्तीकरण से पूर्व अतिक्रमण चिन्हित करेगी और फिर ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

हल्द्वानी में रकसिया और कलसिया नाले हर वर्ष मानसून में तबाही मचाते हैं। प्रथम दृष्टया इसकी वजह नालों में अतिक्रमण होना पाया गया, जिसकी वजह से पानी और मलबे को निकासी के लिए जगह नहीं मिल पाती है।

नतीजा पानी तबाही मचाता है। इससे निजात पाने के लिए डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी एसडीएम की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो नालों में अतिक्रमण को वैज्ञानिक ढंग से चिन्हित करेगी। चिन्हीकरण में लापरवाही नहीं हो, इसके लिए ड्रोन, जीआईएस की भी मदद ली जाएगी। फिर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

सात सदस्यीय कमेटी में ये हैं शामिल 
डीएम के निर्देशानुसार बनी इस कमेटी में हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा अध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि नगर आयुक्त की ओर से नामित प्रतिनिधि, सिंचाई ईई, हल्द्वानी व रामनगर वन डिवीजन के डीएफओ की ओर से नामित प्रतिनिधि, भू-वैज्ञानिक, जीआईएस एनालिस्ट को सदस्य बनाया गया है।

यहां-यहां होगा अतिक्रमण चिन्हीकरण 
रकसिया नाले में दमुवाढूंगा, जवाहर ज्योति से होते हुए मल्ली बमौरी, बिठौरिया नंबर-1, बंदोबस्ती, कुसुमखेड़ा, मुखानी, छड़ायल, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी तक अतिक्रमण चिन्हित किया जाएगा। इसके अलावा कलसिया नाले में रानीबाग चौहान पाटा, तहसील सदर, नैनीताल के कई स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित होगा। 

संबंधित समाचार