हल्द्वानी: रामपुर रोड पर डंपर ने युवक को कुचला, साथी की हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड पर रात पीछे से आए डंपर ने मोटर साइकिल सवार दोस्तों को चपेट में ले लिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वाला युवक मूलरूप से अल्मोड़ा का रहने वाला था और हल्द्वानी में रहकर अपने मौसेरे भाई के ट्रैवलिंग व्यापार में हाथ बंटा रहा था। 

जानकारी देते हुए मृतक सूरज सिंह के मौसेरे भाई सुंदर सिंह ने बताया कि उनका चौहान टूर एंड ट्रैवल्स का काराबोरा है, जिसमें 10 बसें संचालित हैं और कुछ बसें केमू में भी चलती है। मूलरूप से लोधिया अल्मोड़ा में रहने वाला सूरज लटवाल (22 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह लटवाल पिछले 10 साल से उनके साथ रहकर कारोबार में हाथ बंटा रहा था।

बुधवार को उनकी कुछ बसें टांडा बैरियर के पास रेलवे लाइन पर जलभराव के चलते फंस गई थीं। सूरज और उसका अल्मोड़ा निवासी दोस्त नमन मटेला बसों को देखने गए थे। देर रात लौटते समय रामपुर रोड पर पीछे से आए डंपर ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि मोटर साइकिल चला रहे नमन की हालत गंभीर है। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।