दिल्ली के निजी स्कूल को मिली बम की धमकी, जांच में निकला अफवाह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित एक निजी विद्यालय को, उसके परिसर में बम होने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली, लेकिन गहन जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई, क्योंकि स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल को आधी रात के आसपास यह ईमेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दल वहां पहुंचा और उन्होंने स्कूल परिसर की गहन जांच की, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि तलाश के लिए श्वान दस्ते को भी तैनात किया गया था। अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है। उन्होंने स्कूल परिसर में बम होने की धमकी को अफवाह करार दिया।  

यह भी पढ़ें:-बढ़ सकती हैं केशव मौर्य की मुश्किलें..., “पार्टी, सरकार से बड़ी होती है” बयान को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

संबंधित समाचार