Fatehpur Accident: फैक्ट्री के अंदर ट्रक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा...मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

एसडीएम व सीओ ने पहुंचकर मामला कराया शांत

Fatehpur Accident: फैक्ट्री के अंदर ट्रक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा...मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

फतेहपुर, अमृत विचार। औंग थानाक्षेत्र के एक फूड फैक्ट्री में मैदा उतारने गए ट्रक ने ड्यूटी कर रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया। इस हादसे के बाद भी फैक्ट्री के अधिकारी अपने काम में लगे रहे और निरंतर फैक्ट्री चलती रही। जिससे आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा काटा। उधर, घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल फैक्ट्री में पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

औंग थानाक्षेत्र के गोकुल फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैदा उतारने गए एक ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खोते हुए ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव निवासी सत्येंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद कंपनी में काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लेकिन कंपनी के अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंगी और हादसे के एक घंटे बाद भी न तो फैक्ट्री का काम रोका गया और न ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फैक्ट्री में काम कर रहे किसी कर्मचारी ने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों को दे दी। 

मौके पर पहुंचे परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों का यह रवैया देखते हुए नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे और फैक्ट्री में तोड़फोड़ करने लगे। सिक्योरिटी गार्ड की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही औग, कल्यानपुर और बकेवर थाने का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। 

पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ बिंदकी ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया। उधर गार्ड की मौत से परिजनों का हाल बेहाल रहा।

ये भी पढ़ें- कानपुर के साढ़ में चोरों ने गैस गोदाम को बनाया निशाना: चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा, लाखों का माल लेकर हो गए फरार

ताजा समाचार