बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार पुलिस ने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने से जुड़े एक ईमेल के संबंध में मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सचिवालय थाना प्रभारी संजीव कुमार के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ईमेल 16 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय को मिला था। 

प्राथमिकी के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि वह अलकायदा से जुड़ा है। उसने मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘यह एक पुराना मामला है... हमने जांच के बाद दो अगस्त 2024 को प्राथमिकी दर्ज की।’’ 

बिहार पुलिस के राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध प्राथमिकी के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- स्कूल भर्ती घोटाला: ईडी ने तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ जारी किया समन

संबंधित समाचार