Kanpur: फॉल्ट व तार टूटने से कई क्षेत्रों में रहा बिजली संकट, पांच लाख से अधिक लोगों को हुई परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में रविवार तड़के हुई बारिश और सुबह से लेकर शाम तक चली तेज हवा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश व तेज हवा की वजह से 40 फीडर क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई, जिसकी वजह से पांच लाख से अधिक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर सुबह की गई बिजली शाम को आई। 

रविवार सुबह से लेकर शाम तक चली तेज हवा के कारण कई जगहों पर फॉल्ट, जंपर क्षतिग्रस्त होने व तारों पर पेड़ की डाल गिरने से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई, जिसकी वजह से सिविल लाइंस, रावतपुर, नवाबगंज, बंबा रोड, दादा नगर, दबौली, मीता सराय, गुमटी, उद्योग कुंज, हैरिसगंज, सुजातगंज, संजय नगर, दहेली सुजानपुर, दयानंद विहार, सर्वोदय नगर, बनियापुर, सिंहपुर, बर्रा विश्व बैंक  समेत 40 फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रही। केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक समय रहते फॉल्ट को दुरुस्त और उपकरणों को ठीक किया गया। उसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

यह भी पढ़ें- Exclusive: तलाक के बाद अब निकाह आसान बनाने उतरा पर्सनल लॉ बोर्ड; आज से शुरू हुई मसनून निकाह मुहिम

संबंधित समाचार