लखीमपुर खीरी: 38 खाद की दुकानों पर छापेमारी, 15 से भरे गए नमूने...डीएम के निर्देश पर चला अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले की 38 खाद दुकानों पर मंगलवार को टीमे गठित कर एक साथ छापेमारी की गई। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान 15 दुकानों से खाद के सैंपल भरकर चार दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया।

जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि खाद की उपलब्धता और गुणवत्ता को लेकर मंगलवार को डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में थोक एवं फुटकर खाद विक्रेताओं के वहां छापेमारी की गई। इसके लिए तहसीलवार टीमें गठित की गई थी।

उन्होंने बताया कि 38 दुकानों पर छापा मारकर स्टॉक आदि चेक कर 15 जगह नमूने लिए गए और चार दुकानदारों को नोटिस जारी स्पष्टीकरण तलब किया है। सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चला। जबकि तहसील गोला एवं पलिया में भूमि सरंक्षण अधिकारी गोमती एवं जिला गन्ना अधिकारी, तहसील धौरहरा व निघासन में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता और तहसील मितौली व मोहम्मदी में उप कृषि निदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: किशोर को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ; गोताखोर कर रहे तलाश, इलाके में फैली सनसनी

संबंधित समाचार