कासगंज : दहेज के लोभियों की भेंट चढ़ी नगला भवूती की ममता, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मायके बालो की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम

कासगंज, अमृत विचार। अतिरिक्त दहेज की खातिर दहेज लोभी ससुरालीजनों ने एक विवाहिता की मारपीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला भवूती निवासी प्रवीन कुमार ने अपनी बहन ममता की शादी वर्ष 2023 में नगला खंगार निवासी सलकान सिंह के पुत्र ललित कुमार के साथ शादी की थी। शादी में समार्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। दिए गए दान दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए। उसका उत्पीड़न और मानसिक शोषण करने लगे। कई बार ससुरालीजनों को समझा गया।

अतिरिक्त दहेज न देने में असमर्थता जताई। बीती आठ अगस्त की शाम ललित ने उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर पर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी नगला भवूती दी गई। सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। ममता मृत अवस्था में पडी हुई थी। शव को देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी गांव में पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के भाई की तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -लोकेश भाटी, इंस्पेक्टर, सदर कोतवाली।

संबंधित समाचार