मोंटाना जा रहे डोनाल्ड ट्रंप के विमान में अचानक आई यांत्रिक समस्या, बदला गया मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बोजमैन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विमान में शुक्रवार रात उस समय यांत्रिक समस्या आ गई, जब वह मोंटाना के बोजमैन में एक जनसभा में शामिल होने के वास्ते रवाना हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि यांत्रिक समस्या के कारण ट्रंप के विमान के मार्ग में बदलाव किया गया और यह पास के बिलिंग हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा।

अधिकारी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप मोंटाना से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट उम्मीदवार टिम शीही के समर्थन में एक चुनाव रैली में हिस्सा लेने के लिए बोजमैन जा रहे थे। मोंटाना में शीही का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा सीनेटर जॉन टेस्टर से है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बिलिंग में उतरने के बाद पूर्व राष्ट्रपति का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मोंटाना पहुंचकर खुश हैं। हालांकि, उन्होंने वीडियो में घटना के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। 

ये भी पढ़ें : Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाउलो में विमान हादसा, 61 लोगों की मौत साओ

संबंधित समाचार