Bihar IAS Transfer: बिहार में IAS का तबादला, पटना के आयुक्त बनाए गए मयंक वरवड़े

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार सरकार ने आज मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े को पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाए जाने के साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया वहीं तीन आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग की रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, मगध प्रमंडल, गया के आयुक्त मयंक वरवड़े को स्थानांतरित कर पटना प्रमंडल के आयुक्त पद पर पदस्थापित किया गया।

वहीं, गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एस. एम. को मगध प्रमंडल के आयुक्त और बिपार्ड के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि का मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के पद पर तबादला किया गया है लेकिन श्री रवि भवन निर्माण विभाग के सचिव और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

अधिसूचना के अनुसार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरीक के केंद्रीय इस्पात मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थापन के लिए विरमित किए जाने के कारण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी को उद्योग विभाग की सचिव एवं आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आईडा) की प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज पाल को ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद की अतिरिक्त ज़िम्मेवारी सौंपी गई है।

संबंधित समाचार