बरेली: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर का शव रविवार सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस का कहना है कि मंत्री के ड्राइवर राजवीर (46) ने आत्महत्या की है। उसका शव फंदे पर लटका था और हेडफोन लगा हुआ था। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश शर्मा ने बताया कि उसके परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है।

कैबिनेट मंत्री का ड्राइवर राजवीर सिंह बाराबंकी के रसौली निवासी था। वह उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी चलाता था। गाड़ी लखनऊ-अलीगंज ट्रैवल एजेंसी के संचालक आनंद शुक्ला ने मुहैया कराई थी। ड्राइवर राजवीर सिंह बरेली पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। शनिवार देर रात उसने सुसाइड कर लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश शर्मा ने बताया कि उसके परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है।

उन्होंने कहा कि ड्राइवर राजवीर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसे कई फोन किए गए लेकिन उसने किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया। जब मंत्री के गनर कमरे में पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो राजवीर का शव लटक रहा था। उनके कान में हेडफोन लगा था। मोबाइल जेब में था। मोबाइल पैटर्न लॉक होने की वजह से पता नहीं लगा कि वह किससे बात कर रहे थे। माना जा रहा है कि उन्होंने बात करते-करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस इस राज को जानने के लिए ड्राइवर की सीडीआर निकलवा रही है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर एक्सईएन हत्याकांड: 24 घंटे के अन्दर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के दोनों हत्यारे

संबंधित समाचार