अब आया है "ऊट पहाड़ के नीचे", स्वामी प्रसाद मौर्य ने Keshav Maurya पर कसा तंज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना इन दिनों प्रदेश की राजनीति में चर्चा विषय बना हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी नेता केशव मौर्य की चुटकी ले रहे हैं। 

इसी कड़ी में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश  में एक ऐसी भी उपमुख्यमंत्री है जो कल तक मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चला रहे थे आज गुणगान करते नजर आ रहे हैं , लगता है अब आया है "ऊट पहाड़ के नीचे" यानी उपमुख्यमंत्री साहब को पता चल गया कि भा.ज.पा. में दलित व पिछड़े वर्ग के नेताओं की हैसियत क्या है।'

cats

बता दें मिर्जापुर में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंच से सीएम योगी की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने मंझवा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी हमारे नेता दुनिया के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता हैं और सीएम योगी अन्य मुख्यमंत्रियों की तुलना में सबसे अच्छे, उनके जैसा कोई है क्या, नहीं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या का एक और मामला दर्ज

संबंधित समाचार