बरेली : बहन रिया की राखी से चार साल बाद सजी टी वी एक्टर मयंक की कलाई
शूटिंग में व्यस्तता के चलते चार साल से रक्षाबंधन पर घर नहीं आ पाए थे मयंक
बरेली, अमृत विचार। जी टीवी के सीरियल 'मैं हूं साथ तेरे' फेम मयंक वर्मा रक्षा बंधन पर अपने घर पहुंचे।मयंक के लिए ये रक्षाबंधन इसलिए भी खास है क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें अपनी बहन से रखी बंधवाने का मौका मिला।
दरअसल मयंक ने बेहद कम वक्त में बरेली से निकलकर माया नगरी मुंबई में नाम कमाया। मैं हूं साथ तेरे सीरियल में वह खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वह चर्चित सीरियल मीत बदलेगी दुनिया की रीत में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। मैं हूं साथ तेरे में वह निशांत बुंदेला का किरदार निभा रहे हैं। सोमवार को वह बरेली अपने आवास पहुंचे तो काफी खुश नजर आए क्योंकि चार साल बाद वह अपनी बहन रिया वर्मा से राखी बंधवा रहे थे। शूटिंग में व्यस्तता के चलते मयंक का बरेली कम आना होता है। वहीं अपने भाई को राखी बांधकर रिया के चेहरे की भी रौनक देखते बनती थी। रिया ने बताया कि पिछले चार साल से भाई को राखी पोस्ट कर रहीं थी। लंबे समय बाद दोनो साथ साथ रक्षाबंधन मना रहे हैं। वहीं मयंक ने बताया की उनका और बहन का रिश्ता बहुत नटखटपन से भरा रहा है। ऐसे में बहन की याद आना लाजिमी है। हर साल राखी पर रिया को बहुत ज्यादा याद किया।
