जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानें रिक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को मध्यम तीव्रता के एक के बाद एक दो भूकंप आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानमाल के नुकसान या किसी संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। देशभर में भूकंप की गतिविधियों पर नजर रखने वाले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पहला भूकंप सुबह करीब 6.45 बजे जम्मू-कश्मीर में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 थी। 

भूकंप 34.17 अक्षांश और 74.16 देशांतर पर स्थित था। इसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। लगभग सात मिनट बाद, रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का एक और भूकंप इस क्षेत्र में आया, जिसका केंद्र फिर से बारामूला में था। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।  

ये भी पढ़ें- 21 अगस्त: भारत बंद पर भीम सेना प्रमुख की चेतावनी, हिंसा भड़कने की आशंका, इंटेलिजेंस ने दिए इनपुट

संबंधित समाचार