रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने फाफामऊ स्टेशन का किया निरीक्षण : महाकुंभ से पहले तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : रेलवे बोर्ड की चेयरमैन (सीआरबी) जया वर्मा सिन्हा मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं। सीआरबी ने रेलवे अफसरों से बातचीत की और जंक्शन पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।   महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन पर चल रहे रि-डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण करने के बाद वह फाफामऊ स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। 

रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा (सीआरबी)  जया वर्मा सिन्हा मंगलवार को प्रयागराज पहुंची। जहां उन्होंने महाकुंभ की तैयारी और रेलवे स्टेशन पर चल कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक की।  उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे के साथ एनसीआर जोन के महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अफसर के साथ एडीजी, पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मेलाधिकारी, एसएसपी मेला आदि अफसर  शामिल रहे। महाकुंभ को सवाल निरीक्षण करने  पहुंची सीआरबी ने शहर के सभी 9 रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्य की चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्टेशन के पुर्नविकास का कार्य अगस्त 23 से चल रहा है।

प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। इन दोनों ही स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य की गति में तेजी नही आई है। इससे पहले उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभुन चौधरी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। ज्या वर्मा ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे की तैयारियों के दावे किए। रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि 24 घंटे रेलवे पटरियों निगरानी कराई जायेगी। कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने, ट्रैक पर गार्डर रखे जाने के मामले में दीपोर्ट दर्ज कराई गयी है। जांच की जा रही है।  जांच रिपोर्ट को अभी गोपनीय रखा गया है।

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर पड़ोसी ने किशोरी से किया दुराचार : मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार