VIDEO : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने फारूक अहमद, देश के लिए खेले 7 वनडे मैच
ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को पूर्व मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। ढाका में आज हुई बीसीबी की बैठक में नजमुल हसन के पद से इस्तीफा देने के बाद फारूक अहमद को बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है। हसन का कार्यकाल अगले वर्ष अक्टूबर में समाप्त होने वाला था, लेकिन देश में हाल ही में हुए राजनीतिक बदलावों के कारण उन्होंने समय से पहले ही पद छोड़ने का फैसला किया है।
Newly elected Bangladesh Cricket Board President, Mr. Faruque Ahmed, shares his reaction after taking the helm.#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh pic.twitter.com/1I1kL1nSZ6
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 21, 2024
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण बीसीबी को महिला टी-20 विश्वकप 2024 की मेजबानी छोड़नी पड़ी है। अब महिला टी-20 विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। इस समय बांग्लादेश की पुुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है।
फारूक अहमद ने बांग्लादेश के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 105 रन बनाए। उन्होंने बांग्लादेश के लिए पहला वनडे 1988 में और आखिरी वनडे मैच 1999 में खेला था। फारूक को इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। इसी वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच और कुल 21 लिस्ट-ए मैच खेले।
ये भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह पिछले पांच-छह साल में कई प्रारूप में खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : रिकी पोंटिंग
