Unnao News: विद्युत विभाग तार-तार कर रहा ‘नया भारत’ का सपना...बिगाड़ दिया ‘नया भारत’ मॉडल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अघोषित विद्युत कटौती ही नहीं, बिगाड़ दिया गया ‘नया भारत’ मॉडल

उन्नाव, अमृत विचार। मध्यांचल विद्युत वितरण के अधिशासी अभियंता हेमेंद्र सिंह पीएम और सीएम के ‘नया भारत’ की तस्वीर बिगाड़ रहे हैं। एक ओर जहां अघोषित विद्युत संकट सत्तारूढ़ दल की परेशानियां बढ़ा सकती हैं। वहीं अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचने वालों को नया भारत टूटी हुई चारपाई का संदेश दे रहा है। 

जिले के ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में जबर्दस्त ढंग से अघोषित विद्युत कटौती जारी है। इसी तरह विद्युत उपकेंद्रों के मेंटीनेंस के नाम पर शहर को भी कई-कई घंटे विद्युत संकट में झोंके रखा जाता है। वहीं कानपुर महानगर से लगा शुक्लागंज शहर के विभिन्न फीडरों में बिजली की आवाजाही का सिलसिला उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ाता रहता है। 

विद्युत संकट को देखते हुए ही पिछले दिनों जिले से लगातार तीन बार निर्वाचित घोषित सांसद डाॅ. साक्षी महाराज को अधिशासी अभियंता को बैठक के लिए बुलाने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी कोई खास सुधार नहीं हो सका है। 

पीएम नरेंद्र मोदी जहां नए विकसित भारत बनाने का लक्ष्य पूरा करना चाहते हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी यूपी को सक्षम प्रदेश बनाने का दावा करते आ रहे हैं। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। आर्थिक खुशहाली के लिए इंवेस्टर समिट का आयोजन भी किया जाता रहता है। 

इसी के तहत जनता के बीच सरकार की बेहतर छवि प्रस्तुत करने के लिए अधिशासी अभियंता कार्यालय को नया भारत का मॉडल उपलब्ध कराया गया था, जिसमें पीएम आवास योजना का प्रदर्शन किया जाना था।  

अधिशासी अभियंता की उदासीनता के चलते यह मॉडल उपयोगिता साबित करने के बजाए सत्तारूढ़ दल की खिल्ली उड़ाता दिखाई दे रहा है। नया भारत के पीछे आवास जहां लुढ़का पड़ा है। वहीं ग्रीन कारपेट पर किसी ने टूटी हुई चारपाई बिछा रखी है, जिसकी निवाड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। नया भारत के साथ प्रदर्शित हो रही चारपाई पर आराम से लेटना तो दूर लाख कोशिशों के बाद भी कोई बैठ तक नहीं सकता है। 

बोले जिम्मेदार… 

एक्सईएन हेमेंद्र सिंह ने बताया कि किसी बाहरी संस्था ने संबंधित माडल रखवाया था। इधर आंधी व बारिश के चलते वह क्षतिग्रस्त हो गया होगा। कहा कि संबंधित माडल से बिजली विभाग का कोई सरोकार नहीं है। इसलिए इस संबंध में वह इससे अधिक कुछ नहीं जानते हैं। उन्होंने मॉडल में टूटी हुई चारपाई रखी होने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।

ये भी पढ़ें- Bharat Bandh: उन्नाव में भारत बन्द का रहा मिलाजुला असर, कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच इनको सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार