लखीमपुर खीरी: नेशनल हाईवे पर शारदा के पानी का बहाव तेज, आवागमन रोका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हाईवे पर एक किलोमीटर तक 2 फिट से अधिक चल रहा पानी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बनबसा बैराज से दो बार में दो लाख 90 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद पलिया क्षेत्र में शारदा नदी एक बार फिर उफना गई है। इससे पलिया-भीरा के बीच नेशनव हाईवे 731 पर चल रहे शारदा के पानी का बहाव और अधिक तेज हो गया है। शाम तक ढाई से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने और काफी तेज बहाव के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

पिछले महीने क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के बाद उफनाई शारदा नदी ने पलिया-भीरा के बीच गांव प्रेमनगर के निकट मैलानी-पलिया रेल लाइन काट दी थी। इससे नदी की का पानी नेशनल हाईवे 731 पर तेज गति से बहने लगा था। इसके बाद करीब 10 दिन तक यह राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद रहा था। उसके बाद छोटे व हल्के वाहनों का आवागमन शुरू हुआ था, लेकिन भारी वाहन अभी भी प्रतिबंधित चल रहे थे। बमुश्किल चार दिन पूर्व बसों का संचालन शुरू हो सका था, लेकिन पिछले दो दिनों से मैदानी इलाकों और पहाड़ों पर हो रही बारिश से एक बार फिर तराई के हालत बिगड़ गए हैं। बुधवार की सुबह करीब 09 बजे 1,33326 लाख क्यूसेक और उसके बाद 11 बजे 1. 60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नेशनल हाईवे पर पानी बढ़ गया है। सड़क पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक दो से ढाई फुट पानी तेज धार से बहने लगा है। इससे आवागमन प्रभावित हो गया। दोपहर बाद दोपहिया व तिपहिया वाहन भी नहीं निकल सके। हल्के चौपहिया वाहनों व बसों का आवागमन जारी है। शाम तक बनबसा बैराज से ढाई से तीन लाख क्यूसेक पानी और रिलीज होने की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। उधर जल प्रवाह होने के कारण एनएचआई के निर्देश के बाद बुधवार की शाम से यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है। पुलिस ने दोनों तरफ बैनर लगाकर चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं।

संबंधित समाचार