गोंडा: दूध गर्म करते समय सिलेंडर में लगी आग, गृहस्थी खाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एक दिन पहले ही महिला ने लिया था गैस सिलेंडर 

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। बृहस्पतिवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के बबुरास गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में दूध गर्म करते समय एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई और घर का सामान धू-धूकर जलने लगा। गनीमत रही सूचना पर पीआरबी के जवान पहुंच गए और आग को बुझाने में सफल रहे जिससे सिलेंडर ब्लास्ट होने से बच गया। महिला को उज्जवला योजना के तहत बुधवार को ही नया गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिला था। 

 कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरौरी बबुरास के मजरा मिश्रन पुरवा में गुरुवार की सुबह कुसुम देवी पत्नी स्वर्गीय रामजी मिश्र गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी। इसी बीच एलपीजी सिलेंडर के रेगुलेटर में गैस लीकेज के चलते अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का अन्य सामान भी जलने लगा। घर पर बुजुर्ग महिला अकेली थी जो बाहर निकल कर शोर मचाई, गांव वालों के पहुंचने पर किसी ने सूचना डायल 112 पर दिया।

सूचना मिलते ही पीआरबी के जवान तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने में सफल रहे। लेकिन तबतक घर की तमाम गृहस्थी जल कर राख हो चुकी थी। कुसुम देवी ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत बुधवार को ही उसे नया गैस कनेक्शन मिला था। सुबह वह गैस पर दूध गर्म कर रही थी कि इली अचानक सिलेंडर में आग लग गयी और वह धू धू कर जलने लगा। तहसीलदार मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सम्बंधित लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह

संबंधित समाचार