Kanpur: पहले दिन 14,911 अभ्यर्थियों ने छोड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा, सुबह और शाम की पाली में पहुंचे इतने अभ्यर्थी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन पंजीकृत 51,600 अभ्यर्थियों में 36,689 परीक्षा में शामिल हुए। सुबह और शाम पाली की परीक्षा में 14,911 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। 

सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25 व 30 और 31 अगस्त को शहर में 69 केंद्रों पर आयोजित होनी है। जिसमें पहले दिन ही 14,911 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। सुबह पाली में 18,175 और शाम को 18,514 अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। 

सुबह और शाम की पाली में परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। डीसी लॉ के सामने बैठने का कोई साधन न होने से अभ्यर्थी व उनके परिजन कूड़ा घर के पास गमछा बिछाकर समय काटते दिखे। 

वहीं आसपास पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा बाहर से आए अभ्यर्थियों को केंद्रों पहुंचने के लिए काफी परेशान होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होते ही जाम से हांफा शहर, बारिश बनी आफत, लोग हुए परेशान


संबंधित समाचार