मथुरा: जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में CM योगी ने की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मथुरा। मथुरा-वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर उमड़ी भीड़ के बीच सोमवार को उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा प्रवास में दूसरे दिन सोमवार सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे और उन्होंने ठाकुर केशवदेव, गर्भगृह एवं भागवत भवन के युगल सरकार का दर्शन व पूजन कर जगत कल्‍याण की कामना की। मुख्‍यमंत्री ने ‘एक्‍स’ पर अपने आधिकारिक खाते से संस्‍कृत के एक श्‍लोक के साथ पोस्‍ट किया “भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्। दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥” 

योगी ने पोस्ट में कहा, “पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए। दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधा जी की अनुकम्पा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, चराचर जगत का कल्याण हो। कृष्ण कन्हैया लाल की जय! वृंदावन बिहारी लाल की जय!” श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे और वहां उन्होंने श्रीकृष्ण का दर्शन-पूजन किया। योगी ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान से प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया। 

cats

योगी ने अपने संबोधन में कहा, “आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है। 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी व वासुदेव के पुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी।” 

मुख्यमंत्री ने कहा, “यही कामना करता हूं कि प्रभु की कृपा से देश व प्रदेश पर सुख, समृद्धि बरसती रहे। पांच हजार वर्ष पूर्व उन्होंने धर्म के पथ का अनुसरण करने, सत्य व न्याय का संदेश दिया था, उस मार्ग का अनुसरण करते हुए हम सभी लोकमंगल व राष्ट्रमंडल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर सकें।” 

योगी ने श्रद्धालुओं के लिए कामना करते हुए कहा, “प्रभु आपको इतनी शक्ति दें कि व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय जीवन मंगलमय व शुभ हो। आप सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए तैयार हो सकें।” 

रविवार को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर योगी ने वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी का दर्शन-पूजन किया था। योगी ने कहा कि आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुजन यहां पर दर्शनार्थ आए हैं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार व जनता-जनार्दन की तरफ से सभी का अभिनंदन व स्वागत करता हूं। मुख्‍यमंत्री ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इसके पहले सीएम ने लखनऊ, प्रयागराज व गोरखपुर में 20 जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाया था। 

मंदिर प्रबंधन ने अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया। रविवार को मथुरा में मुख्यमंत्री ने 5251 वें कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत करने के साथ ही 10.67 अरब की 178 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। इसके बाद वह देर शाम वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंचे थे।  

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने जारी की 44 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

संबंधित समाचार