कानपुर सेंट्रल से गुजरात व मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी: रेलवे ने बढ़ाई इन ट्रेनों की संचालन अवधि...

कानपुर सेंट्रल से गुजरात व मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी: रेलवे ने बढ़ाई इन ट्रेनों की संचालन अवधि...

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ एवं उनकी सुविधा को देखते हुए अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का विस्तार किया है। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि साप्ताहिक ट्रेन 09493/09494 अहमदाबाद पटना को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। 

इसी तरह 0911/09112 बड़ोदरा-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन 1 जनवरी, 2025 तक चलेगी। 09195/09196 बड़ोदरा मऊ साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 29 दिसंबर हुआ है। 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 31 दिसंबर तक और  09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार 27 दिसंबर तक किया गया है। 

09025/09026 वलसाड-दानापुर साप्ताहिक ट्रेन अब 31 दिसंबर तक और ट्रेन संख्या 09045/09046 साप्ताहिक ट्रेन 28 दिसंबर तक चलेगी। 09043/09044 बांद्रा-गोरखपुर साप्ताहिक का विस्तार 01 जनवरी तक किया गया है। 

09569/09570 राजकोट-बरौनी एक्सप्रेस साप्ताहिक को 29 दिसंबर तक विस्तार मिला है। 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक ट्रेन 28 दिसंबर तक चलेगी। 09405/09406 साबरमती-पटना साप्ताहिक 2 जनवरी तक संचालित होगी। 09041/09042 छपरा-उधना एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 09145/09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 14 नवंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हैलट में बनेगा बाल रोग सर्जरी का नया विभाग; जन्मजात गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को मिलेगी राहत