सूडान के अल फशर में अर्धसैनिक बलों के हमले में 25 की मौत, 30 अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

खार्तूम। पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल फशर में सोमवार को अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार को दी। उत्तरी दारफुर राज्य के स्वास्थ्य प्रमुख इब्राहिम खातिर ने सिन्हुआ से कहा कि आरएसएफ ने सोमवार को अबू शौक शिविर बाजार पर चार गोले दागे, जिसमें 25 लोग मारे गए और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। 

उन्होंने कहा कि घायलों को अबू शौक क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, सऊदी अस्पताल और सेना के मेडिकल कोर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। एक गैर-सरकारी समूह, अल फ़शर में प्रतिरोध समिति ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा कि आरएसएफ ने सोमवार को अल फशर में निजी उप-सहारा कॉलेज पर बमबारी की, जिससे उसका मुख्य हॉल, प्रयोगशाला, मुर्दाघर और अन्य इमारतें नष्ट हो गए।

आरएसएफ ने अभी तक इन घटनाओं के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। 10 मई से, सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और आरएसएफ के बीच अल फाशर में भयंकर झड़पें चल रही हैं। सूडान में 15 अप्रैल, 2023 से एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक संघर्ष चल रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 16,650 लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सूडान में अब अनुमानित एक करोड़ सात लाख लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हैं, जबकि लगभग 22 लाख अन्य लोग पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे

संबंधित समाचार