बाराबंकी: जिला पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक में गूंजे सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सभी विभागीय अधिकारियों के न रहने पर हुई आपत्ति

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला पंचायत बाराबंकी बोर्ड की सामान्य बैठक सभागार में में संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर मौजूद अधिकारियों से सवाल जवाब किए गए, वहीं सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी का मुद्दा इस बैठक में भी उठा।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आशुतोष कुमार अपर मुख्य अधिकारी ने निर्धारित एजेन्डा के अनुसार सदन की कार्यवाही प्रारम्भ कराई, जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, जिला पंचायत की लाईसेंस उपविधि, पशुबाजार उपविधि एवं मानचित्र उपविधि के दरों में संशोधन का अनुमोदन सदन ने किया। 

सदन में विभिन्न जिला पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, पंचायतीराज विभाग, आदि विभागों से संबंधित समस्याओं को उठाया, जिसका सदन में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने उत्तर दिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये विषयों के समाधान हेतु अध्यक्ष ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में सतीश चन्द्र शर्मा राज्य मंत्री, अंगद कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, राम चन्द्र यादव विधायक रुदौली, सुरेश यादव विधायक नवाबगंज, गौरव रावत विधायक जैदपुर, दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़, ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत के सदस्य के साथ-साथ अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत के कार्य अधिकारी, वित्तीय परामर्शदाता एवं अभियन्ता व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Rajkummar Rao Birthday : शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही मुलाकात होगी...राजकुमार राव ने अपने जन्मदिन पर रिलीज किया फिल्म 'मालिक' का पोस्टर

संबंधित समाचार