लखनऊ: मान्यताप्राप्त पत्रकारों के चुनाव में हेमंत तिवारी फिर अध्यक्ष निर्वाचित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति के शनिवार को हुए चुनाव में हेमंत तिवारी फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि भारत सिंह सचिव व आलोक कुमार त्रिपाठी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

हेमंत तिवारी को सबसे ज्यादा 395 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे मनोज मिश्रा को 279 मत मिले। सचिव पद के लिए भारत सिंह को सबसे ज्यादा 192 मत मिले। दूसरे नंबर पर रहे शिव शरण सिंह को 189 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर आलोक कुमार त्रिपाठी को सबसे ज्यादा मत 257 व दूसरे नंबर पर रहे इंद्रेश रस्तोगी को 174 मत मिले।

समिति के उपाध्यक्ष के तीन पद के चुनाव में आकाश शेखर शर्मा, अविनाश चंद्र मिश्रा व जफर इरशाद निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव के तीन पदों के चुनाव में विजय कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार सैनी व नीता देवी निर्वाचित घोषित हुईं। कार्यकारिणी सदस्य के 12 पदों के चुनाव में लिए देर रात तक मतगणना जारी रही।

मालूम हो कि मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में मतदाता के तौर पर प्रदेश मुख्यालय स्तर पर मान्यताप्राप्त पत्रकार शामिल हैं। हर दूसरे साल समिति का चुनाव कराया जाता है। हेमंत तिवारी पिछले कई वर्षों से अध्यक्ष पद पर लगातार निर्वाचित हो रहे हैं। पिछले चुनाव में सचिव पद पर शिव शरण सिंह जीते थे, पर इस बार वह चुनाव हार गए।

ये भी पढ़ें- UP T20 League: गोरखपुर लायंस ने मेरठ मावर्रिक्स के सामने टेके घुटने, प्लेयर आफ द मैच बने यश गर्ग

संबंधित समाचार